BCCI apex council member Anshuman Gaekwad on Wednesday (May 20) said this year's T20 World Cup seems unlikely to go ahead, making space for the currently suspended IPL on the calendar depending on the COVID-19 situation in India. "I have my doubts that T20 WC will be held this year. About IPL, we cannot think of just now. It will depend on Indian conditions and the window is only during this T20 WC which is October-November," Gaekwad told 'PTI-Bhasha'.
आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कोरोना जैसी महामारी के बुरे दौर में क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से कराने के बारे में विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टूर्नामेंट एक नवंबर तक चल सकता है. हालांकि ये तभी संभव हो सकेगा जब कोरोना वायरस के मामलों में कमी आएगी. रिपोर्ट की मानें तो 25 सितंबर से 1 नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन की रणनीति पर बातचीत हुई है. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने भी कहा है कि आगे की रणनीति पर चर्चा चल रही है. इसे ध्यान में रखकर आगे की नीतियां बनाई जा रही है. खबर ये है कि रणनीति में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
#ICC #IPL2020 #T20WorldCup